Facebook पर नाम कैसे बदलते है how
to change facebook user name in hindi
Facebook पर नाम कैसे बदलते है how to change facebook user name in hindi
यदि आप भी
अपने facebook account का
यूजर name
change करना चाहते है |
और आपको इसके बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़कर
भी आसानी से अपने facebook
पर आसानी से यूजर
नाम change कर सकेंगे |
Facebook
user name कैसे चेंज
करे ?
How
to change facebook user name in hindi ?
Facebook
पर नाम कैसे बदलें
?
also read - blogger या wordpress पर वेबसाईट कैसे बनायें हिन्दी में
also read - blogger seo tips in hindi
Facebook name
change –
Facebook पर नाम change करने
के लिए सबसे पहले आपको अपने उस account में login करना
है जिसमें आपको अपने id का यूजर नाम बदलना है |
Login करने के बाद आपको अपने facebook account के सेटिंग में जाना है setting में
जाने के बाद आपको सबसे ऊपर personal
information के नाम से एक option दिखाई
देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
क्लिक करने
के बाद आपको उसमें कई और option दिखाई देंगे अब उसमें general वाली
setting में सबसे ऊपर नाम का option दिखाई
देगा उसमें आपको क्लिक करना है |
उसमें
क्लिक करने के बाद आपको तीन column दिखाई देंगे जिनमे सबसे ऊपर
वाले कॉलम में आपको name भरना है | दूसरे column में
आपको अपना जो भी middle name है वो भरना है फिर सबसे बाद
में आपको अपना last name में जो भी आपकी जाती या अपना sirname हो
वह भरना है |
आपको
अपना नाम change करते समय ध्यान रखना है की आपको
अपने नाम के साथ किसी भी तरह के कोई number
(123456789)नहीं डालना
है | कोई भी specialcharacter(@#$%^&) नहीं डालने है | यदि आप ऐसे करते है
तो आपका नाम change नहीं होगा |
यह भी पढ़ें - फेस्बूक पर अपना account kaise बनायें
ये सब करने
के बाद आपको अपना login password डालना है | जैसे ही आप login password डालते है तो आपका नाम सेव हो जाता है
और कुछ ही देर में आपकी profile पर नया नाम दिखने लग जाता है |
0 टिप्पणियां