Top 5 best computer video editing software –जाने
5 सबसे बेहतरीन कंप्युटर विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में
यदि आप
विडिओ एडिटिंग करने के शौकीन है तो आज में आपको कुछ ऐसे विडिओएडिटिंग सॉफ्टवेयर के
बारे में बताऊँगा जिनसे आप बहुत ही अच्छे खासे तरीके से विडिओ एडिटिंग कर सकते है
|
आज में
आपको जिन सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊँगा वो आपको लिए बिलकुल फ्री है जिनसे आप
अच्छे खासे तरीके से विडिओ एडिटिंग कर सकते है ये विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर आपको एक
अच्छा अनुभव प्रदान करते है | यदि आप एक छोटे youtuber
है और आप यूट्यूब
के लिये विडिओ एडिटिंग करना चाहते है तो आप यूट्यूब के लिए भी विडिओ एडिटिंग कर
सकते है | तो ये पांचों सॉफ्टवेयर आपके
लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे |
Top
5 best free computer video editing software
Best
5 free video editing software in hindi
5 सबसे बेहतरीन विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर
also read - घर बैठे अनलाइन पैसे कैसे कमाये हिन्दी में
ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर वेबसाईट कैसे बनाए
Blender –
अब में
आपको जिस software के बारे में बताने वाला हूँ वह
सबसे अच्छा video editing
software है | इससे
आप बहुत ही अच्छे से विडिओ एडिटिंग कर सकते है ये विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर आपके
लिए बहुत ही अच्छा इससे आप अपनी इच्छा के अनुसार विडिओ एडिटिंग कर सकते है |
हालांकि
इससे विडिओ एडिटिंग करना इतना आसान काम भी नहीं है क्योंकि इसे चलना थोड़ा मुस्किल
काम है | इस software से आप video editing के साथ – साथ animation विडिओ भी बना सकते हो | यदि आप
एनिमेशन जानते है या blender के बारे में थोड़ा बहुत भी
जानते हो तो आपके लिए यह सॉफ्टवेयर बहुत अच्छा है |
यह software window , mac
, और linux तीनों
के लिए उपलब्ध है |
Lightwork –
Lightwork एक और बहुत ही उपयोगी software है इससे आप यूट्यूब के लिए 720p तक
विडिओ एडिटिंग कर सकते है | इससे आप 4 k
विडिओ export कर
सकते है | यह एक बहुत ही साधारण सा विडिओ एडिटिंग एप है जिसके द्वारा अच्छी विडिओ
विडिओ एडिटिंग की जा सकती है और यह विडिओ एडिटिंग app
एक दम फ्री है |
इस विडिओ
एडिटिंग app में आपको कई फीचर्स मिल जाते
है जिनसे आप विडिओ tream कर सकते है | विडिओ cut कर
सकते है |
बात करें lightwork video editing software की तो यह window, mac, और linux
तीनो के लिए
बिलकुल मुफ़्त उपलब्ध है |
Openshot –
Openshot
विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर भी video एडिटिंग के लिए यह भी बहुत अच्छा सॉफ्टवेयर है |
इस software में video editing करना बहुत ही आसान है इसका interface को समझने में user को ज्यादा पेशानी नहीं होती है | इसका interface इतना आसान है की इसको एक बार में ही
समझा जा सकता है |
इस software में video editing के लिए काफी सारे फीचर्स दिए गए है जो विडिओ
एडिटिंग के काफी अच्छा है इसमें आपको कई सारे विडिओ एडिटिंग फ़िल्टर मिलते है जिनसे
विडिओ में अलग – अलग video
फिल्टरस लगा सकते
है | यह विडिओ एडिटिंग software
window, mac, और linux
के लिए बिलकुल
फ्री उपलब्ध है |
Shotcut –
Shotcut विडिओ
एडिटिंग सॉफ्टवेयर एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना
काफी आसान है यह विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर इसलिए भी अच्छा है क्योंकि इसमें आप 4k
विडिओ एडिटिंग भी कर सकते है |
इस विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर
में विडिओ trim करना है बहुत ही
आसान क्योंकि आपको इसका इंटरफेस मितल है यूजर फ़्रेंडली इस विडिओ एडिटिंग software
में आपको मिल जाते है कई सारे और भी फीचर्स इन फीचर्स में सबसे
अच्छा फीचर्स है charoma के का जिससे विडिओ का बैकग्राउंड भी
बदला जा सकता है |
इसमें आपको voice
एडिटिंग के लिए भी कई सारे फीचर्स मिल जाते है जिससे आप वॉयस भी
काफी अच्छे से वॉयस को एडिट कर सकते है | यह software आपको window, mac , और linux के लिए मिल
जाते है बिलकुल फ्री |
यह भी पढ़ें - facebook यूजर नेम कैसे बदलते है
Shotcut डाउनलोड करने
के लिय नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
I
movie –
Imovie video editing software एक बहुत ही अच्छा विडिओ एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो विडिओ एडिटिंग के लिए एक
प्रोफेससनल सॉफ्टवेयर है जो काफी अच्छी विडिओ एडिटिंग experience देता है जिससे विडिओ एडिटिंग करना है काफी आसान इस सॉफ्टवेयर में आपको मिल
जाते है इस सॉफ्टवेयर में कई सारे एक्स्ट्रा स्पेशल इफेक्ट दिए गए है |
इसमें वॉयस एडिटिंग के लिए भी
कई सारे फीचर्स मिलते है यदि आप एक गमेर है तो यह सॉफ्टवेयर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद
हो सकता है |
इसमें आपको ग्रीन स्क्रीन का effect
भी देखने को मिल जाता है जिससे आप विडिओ के बैकग्राउंड को आसानी से क्लेयर्स
कर सकते है इसमें आप बैकग्राउंड में वॉलपेपर भी लगा सकते है |
यह software
फिलहाल apple के लिए ही उपलब्ध है इसे आप iphone
, ipad और mac os पर ही चला
सकते है |
0 टिप्पणियां